चिंगराजपारा में देवांगन समाज ने  मां परमेश्वरी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया…

One bharat national news

बिलासपुर .चिंगराजपारा में अत्यंत हर्ष की बात है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां परमेश्वरी उत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया है जिसमें वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमति रेखा सूर्यवंशी जी उपस्थित थे साथ ही देवांगन समाज में कार्यकारणी का भी चयन किया गया

जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष,राजा देवांगन, उपाध्यक्ष, जुगनू देवांगन , सचिव बेदु देवांगन ,सहसचिव,मनीष देवांगन ,कोषाध्यक्ष रमेश देवांगन, उपकोषाध्यक्ष,भोलाराम देवांगन ,मीडिया प्रभारी लक्ष्मण

नवयुवक कार्यकारणी का भी गठन किया गया

अध्यक्ष हरिशंकर देवांगन जी,उपाध्यक्ष राजू देवांगन जी,सचिव परशु देवांगन ,सहसचिव टिल्लू देवांगन ,कोषाध्यक्ष राजूलाल देवांगन ,उपकोषाध्यक्ष संतोष देवांगन ,सभी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है कार्यक्रम स्थल देवांगन धर्मशाला चिंगराजपारा में बड़ी ही धूमधाम से किया गया समाज के प्रमुख ने सभी पदाधिकारी को आशीर्वाद देते हुए कहां कि समाज को संगठित होना बहुत जरूरी है। संगठित होकर ही समाज का दिशा व दशा तय होती है हमें समाज की कुरीतियों, बुराईयों को छोड़कर नई विचारधारा को ग्रहण करना चाहिए जो समाज हित में हो।