तिफरा ओवरब्रिज में हुए जबरदस्त एक्सीडेंट .. अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक हुए बुरी तरह घायल…

One bharat national news

तिफरा ओवरब्रिज में स्कूटी सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिसे लड़का बुरी तरह घायल हो गया ,लड़के की हालत गंभीर बना हुआ है

जिसे इलाज के लिए सिम्स रीफर किया गया है मौके पर पुलिस भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है जांच के दौरान पता करने पता चला कि युवक का पहचान राहुल वर्मा लोखंडी वाले के नाम से हुई है एक्सीडेंट इतना भयंकर तरीके से हुआ है कि युवक को देखकर अंदाजा लगा जा सकता है एक्सीडेंट किस वजय से हुआ है यहां पता अभी तक नहीं चल पाया है गाड़ी पुरी तरह क्रेस हो चुका हैं गाड़ी को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी कितनी बुरी से एक्सीडेंट हुआ हो गा आगे पुलिस की जांच जारी है लड़के के माता-पिता भी सिम्स अस्पताल पहुँच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *