नई दिल्ली: सरकार ने आज एक नई शिक्षा नीति के प्रस्ताव की घोषणा की है, जिसमें विद्यार्थियों के समग्र विकास को मजबूती से बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदमों का सुझाव किया गया है। इस नीति के तहत, नए शिक्षा पैटर्न, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के लिए सामाजिक और आत्मनिर्भरता कौशलों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। नई नीति से संबंधित विद्यार्थियों, शिक्षकों, और शिक्षा विशेषज्ञों से बहस का आयोजन किया जा रहा है।