पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह(भापुसे )के निर्देशन पर विशेष समिति द्वारा किया गया शराब का नष्टीकरण …

One bharat national news

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुई। शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री शिव बनर्जी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री छबिलाल पटेल सहित सभी थाना प्रभारी और आबकारी वृत्तों के प्रभारी निरीक्षक शामिल थे।

बिलासपुर/  दिनांक 05.03.25 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन पर चकरभाठा थाना परिसर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में जब्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया। जिले के सभी 17 थानों के द्वारा 639 प्रकरणों में कुल 8443.281 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी, जिसका आज नष्टीकरण किया गया।

इस समिति द्वारा इस जब्त शराब के निबटान के लिए स्थान के रूप में चकरभाठा थाना परिसर का चयन किया गया था तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार जब्त शराब का बुलडोजर चलाकर नष्टीकरण किया गया।

जप्त अवैध शराब का विवरण

अंग्रेजी शराब – 123.95 लीटर
देशी शराब – 1640.38 लीटर
महुआ शराब – 6678.95 लीटर
कुल जप्त अवैध शराब – 8443.281 लीटर

शराब नष्टीकरण की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रश्मित कौर चावला, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि लाल पटेल, जिला प्रदूषण विभाग के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *