ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत 5 वीं बार पहुंचा चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में…

One bharat national news

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 पर ऑलआउट हो गई थी, भारत को जीत के लिए 265 रन लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 265 रन 6 विकेट खोकर बना लिया भारत ने मात्र 48.1 ओवर 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली को उनके शनदार बल्लेबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा.

पूरे विश्व में विराट कोहली को इसलिए खास माना जाता है

कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया क्योंकि विराट कोहली ने मुश्किल पिच पर शनदार बल्लेबाजी की वजह से विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने मुश्किल समय में भारतीय पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि सेमीफाइनल जैसे मैच में 84 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. कोहली ने 98 गेंदों का सामना किया और 5 चौके भी लगाए. इस टूर्नामेंट में ये कोहली का दूसरा सब से बड़ अवॉर्ड था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *