One bharat national news

रायगढ़ – विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वेयरहाउस की दीवार से लगे गजानंद पुरम कॉलोनी के मकानों को एहतियाती रूप से खाली कराया गया है,साथ ही दो एम्बुलेंस भी तैनात की गईं पूरे इलाके में सनसनी का माहौल भी माहौल है

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में चल रहा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सोमवार की सुबह तकरीबन 10बजे के आसपास रायगढ़ के कोतरा रोड क्षेत्र स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में अचानक आग लग गई,आग इतनी जबरदस्त थी कि वहां रखे कई ट्रांसफार्मर और केबल स्क्रैब एक एक करके जलते गए और देखते ही देखते इसने भयावह रूप धारण कर लिया। घुएं का गुबार इस कदर था कि यह कई किलोमीटर तक फैल गया।

इस घटना से आसपास दहशत का माहौल निर्मित हो गया।इधर एसपी दिव्यांग पटेल,कलेक्टर कार्तिकेया गोयल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।घटना स्थल से लगे गजानंद पुरम कॉलोनी वासियों को सुरक्षा की दृष्टि से वहां से खाली करवा कर शिफ्ट किया गया।

वेयरहाउस के चारों ओर दीवारों को तोड़ कर फायरब्रिगेड के लिए रास्ता बनाया गया है।नगर सेना और निगर निगम के फायर ब्रिगेड के साथ रायगढ़ के जिंदल, एनटीपीसी सहित अन्य उद्योगों से भी फायर ब्रिगेड और फायर फाइटर्स की टीम आग पर काबू पाने जुटी हुई हैं,दूसरे जिलों से भी दमकल की गाड़ियां और फायर फाइटर्स बुलवाए गए।

इलेक्ट्रिकल फायर होने की वजह से आग बुझाने में समय लग रहा है, आग पर काबू पाने फोम जनरेटर्स भी बुलवाया गया है।
फिर हाल आग किन कारणों से लगी इसका पता अभीतक नहीं चल सका है आग को काबू करने में सभी जुटे हुए हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस घटना से विद्युत विभाग को लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है।