छत्तीसगढ़ सन्नाढ्य कुर्मी क्षत्रीय समाज का ऐतिहासिक निर्णय…

One bharat national news

छत्तीसगढ़ सन्नाढ्य कुर्मी क्षत्रीय समाज का ऐतिहासिक निर्णय

छत्तीसगढ़ सनाढ्य कुर्मी क्षत्रीय समाज की आमसभा का आयोजन चकरभाठा मुख्यालय में आयोजित किया गया था इस आम सभा का प्रमुख एवं ऐतिहासिक निर्णय सन्नाडय कुर्मी समाज का सर्व कुर्मी समाज में वैवाहिक संबंध स्थापित करना एवं सर्व कुर्मी समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का रहा।नवंबर 2024 की आमसभा में सन्नाडय कुर्मी समाज के नियमावली संशोधन समिति का गठन किया गया था जिसके तहत समाज के संविधान में समय के अनुसार आवश्यक संशोधन हेतु समाज के आम व्यक्तियों से आवश्यक सुझाव आमंत्रित किया गया था इसमें सर्वाधिक युवाओं ने अपना जोर शोर दिखाया साथ ही समाज के युवा शक्ति द्वारा सर्व कुर्मी समाज में सर्व कुर्मी समाज का वैवाहिक संबंध स्थापित करने हेतु प्रमुख रूप से सुझाव दिया गया लगभग 800 सुझाव के परिणाम स्वरूप नियमवाली संशोधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार कौशिक जी एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि सन्नाडय कुर्मी समाज भी अब सर्व कुर्मी समाज में वैवाहिक संबंध स्थापित करने हेतु स्वतंत्र है हालांकि इसको कुछ शर्तों के अधीन रखा गया है परंतु समाज के लिए यह आज एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन रहा है इसमें अब सन्नाडय कुर्मी समाज भी कदम से कदम मिलाकर अन्य कुर्मी समाज के साथ अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जा सकता है इस निर्णय में सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौशिक जी सर्व कुर्मी समाज शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तामेश्वर सन्नाड जी उपाध्यक्ष संजय कौशिक जी राजेन्द्र कौशिक अम्बिका कौशिक नवनीत कौशिक(निक्की) दिनेश कौशिक सतीश कौशिक तुलसी कौशिक अमित कौशिक एवं विकास कौशिक सहित उपस्थित अन्य सजातीय सज्जनों ने नियमावली संशोधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार कौशिक जी एवं सन्नाडय कुर्मी समाज के अध्यक्ष परमेश्वर कौशिक जी संतोष कौशिक जी अशोक कौशिक जी एवं मनोज सन्नाडय जी,  समाज की ओर से सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *