कांग्रेस ने निकाली स्वास्थय न्याय यात्रा, मिला जन समर्थन..कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल..रखी गई न्याय की  मांग…

One bharat national news

ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल चौक से निकल गई  स्वास्थ्य न्याय यात्रा है, यह यात्रा अपोलो चौक से प्रारम्भ होकर चिंगराजपारा भारत माता चौक, अमरैया चौक ,रामायण चौक,मेला चौक जबड़ापारा , पुराना पूल, देवकीनन्दन चौक ,चाँटापारा होते हुए नेहरू चौक पहुंचा, नेहरू चौक में एक आम सभा के साथ स्वास्थ्य न्याय यात्रा सम्पन्न हुई।इस यात्रा में स्वास्थ्य न्याय यात्रा में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानबूझ कर बिना डिग्री धारी फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम की नियुक्ति बिलासपुर के अपोलो में किया , अपोलो जो कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में से एक अपोलो को माना जाता है। यहां उपचार के लिए न सिर्फ बिलासपुर संभाग से बल्कि अन्य संभाग से भी लोग पहुंचते हैं।

लेकिन यहां पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला की मौत फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन के बाद होना माना गया। वहीं उस डॉक्टर के खिलाफ अन्य भी कई मामले सामने आए। अब परिजनों ने तो पुलिस में शिकायत दर्ज कर एफआईआर करायी है। इसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस ने भी कड़ा रूख करते हुए अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसको लेकर न्याय यात्रा निकाली गई है। यह न्याय यात्रा केवल एक व्यक्ति के लिए नहीं पूरे प्रदेश के जनता के हित के लिए  निकल गया जिस डॉक्टर द्वारा अप्रैल 2006 से मार्च 2007 तक पूर्व स्पीकर ,पूर्व मंत्री स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी सहित अन्य 7 लोगो के हार्ट का ऑपरेशन किया और सभी लोगो की मृत्यु हो गई, इस पूरे मामले में अपोलो ही मुख्य जवाबदार है क्योंकि अपोलो प्रबंधक द्वारा उसकी नियुक्ति नही करता तो वह इतने लोगो के ऑपरेशन भी नही कर पाता,

अपोलो हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा में एक नाम है पर उनके द्वारा एक फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति करना मेडिकल क्षेत्र में सामूहिक अपराध की ओर इंगित करता है,पता नही कितने फर्जी डॉक्टर अभी भी कार्यरत है । इस न्याय यात्रा के द्वारा जनता के हित के लिए पूरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी खड़े हुए हैं इस प्रकार से फर्जी डॉक्टरों की नियुक्ति को रोकना ही हमारी पहली प्राथमिकता है जनता की स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारी जवाबदारी है

इस न्याय यात्रा में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत , विधायक देवेंद्र यादव , विजय केसरवानी जिला अध्यक्ष बिलासपुर , हरमेंंद्र शुक्ला ,विनोद साहू ब्लॉक अध्यक्ष, राजेंद्र साहू (डब्बू),सुधांशु मिश्रा युवा कांग्रेस नेता, सबलू पांडे ,सुनील सोनकर पार्षद ,अजय यादव, विक्की यादव, शेरु असलम, बजरंग बंजारे, विकास दुबे , वार्ड नंबर 54 से हितेश देवांगन, बालचंद साहू कमल कश्यप, शेर सिंह कश्यप,  भागीरथी यादव, संतोष साहू, जय किशन साहू,पिंटू वर्मा, सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सैकड़ो कार्यकर्ता इस न्याय यात्रा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *