One bharat national news

शिवसेना जिला इकाई की बैठक हुआ संपन्न, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर कि चर्चा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई साथ साथ जनहित से जुड़ी गंभीर समस्याओ पर भी चर्चा किया गया नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता ने बताया कि बिलासपुर शहर में बाहरी अपराधी लोगों का आवागमन बढ़ गया है जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही रोहिगी मुसलमान और हाल ही में हुए पहलगांव आतंकी हमले की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त किए गए और शहर में अपराधिक घटना ओ बढ़ रहे है। जिसके लिए बाहर आए किराएदार , लाज, चौक चौराहे में तंबू तान कर रहने वाले,बड़ा कंट्रशन कार्य, फल डेला, रेत घाट में आसपास के ईट भट्ठा, शहर से लगे ग्राम में रहने वाले किराएदार आदि स्थानों में वेरिफिकेशन करने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा इसके साथ ही शहर में लगे बड़े बड़े हाेडिग्स फ्रेम को एवं जर्जर भवन को हटाने की मांग किया जाएगा क्योंकि हाल ही में आंधी तूफान से कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए साथ ही कई लोगों की मृत्यु हुई है।इसके अलावा फर्जी डॉक्टर, पैथोलेब, एवं प्राइवेट क्लिनिक में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को परेशानी साथ ही अनाप-शनाप बिल के लिए भी सक्षम अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा तखतपुर विधानसभा के ग्राम जोकि , अमसेना में कोल वाशरी से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है। की वाशरी के कारण फसल बर्बाद हो रहा है।

और रोड खराब हो गया है।श्रमिक को सही वेतन नहीं मिल रहा है। इसमें पारस,एवं गोयल वाशरी की शिकायत ज्यादा मिल रही है।जिसके लिए श्रीमान जिलाधीश से मुलाकात कर अवगत कराया जाएगा । इसी के साथ ही शहर एवं आसपास के ग्रामीण स्थान पर तालाबों की स्थिति बदतर है। कही नालों का पानी इस पर मिल रहा है तो कही तालाब पूरी तरह सूख गए हैं जिसमें शहर के जोरा तालाब,मामा भांजा,जाजी तालाब,आदि और पूर्व में शासन द्वारा कराए गए सौंदरीकरण पर भी भ्रष्टाचार हुआ है पूरे तालाब एवं नदी की सुंदरता खत्म हो गई है इस पर भी आवेदन दिया जाएगा। इसमें अरपा नदी में बने हैप्पी स्थिट में फुहारा एवं आदि कार्य ध्वस्त हो गए हैं। साथ ही जरहा भाटा में जटिया तालाब में सौंदर्य करण में भ्रष्टाचार हुआ है। उसकी भी जांच के लिए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा संगठन विस्तार और आमजन के मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु सतत प्रयास जारी रहेगा, इसी के साथ संगठन में शहर के नए युवकों को सदस्यता ग्रहण कराया गया। ,आज के इस बैठक में प्रदेश सचिव संतोष कौशल, जिला प्रमुख नवीन यादव, जिला प्रमुख मुकेश देवांगन, जिला उप प्रमुख नीलमणि कौशिक, नगर उप प्रमुख बिलासपुर कमलेश गुप्ता, जिला सदस्य अनिल कौशिक , जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष यादव,कोटा विधानसभा प्रमुख अमित सिंह, कोटा विधानसभा सचिव प्रवीण कौशिक, नगर सचिव बिलासपुर अशोक जड़िया , नगर सचिव बिलासपुर रजनीश वर्मा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।