One bharat national news

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए अपने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर और दलित छात्रों से संवाद रोकने के खिलाफ बिलासपुर में युवक कांग्रेस ने शनिवार को नेहरू चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए
प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को निशाना बनाकर लोकतंत्र पर सीधा हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर इसी साजिश का एक हिस्सा है।

‘सड़क से संसद तक संघर्ष’ की चेतावनी
युवक कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि अगर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास जारी रहा तो वे सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज हैं और उन पर हमला करना जनतंत्र की आत्मा पर प्रहार है।
प्रदर्शनकारियों के प्रमुख आरोप:
राहुल गांधी पर FIR लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
दलित छात्रों से संवाद को रोकना सरकार की शिक्षा और विचारों से डर को दर्शाता है।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, और ‘शिक्षा न्याय संवाद’ को रोककर सरकार ने अपनी असफलता छिपाने की कोशिश की।

युवाओं की आवाज़, राहुल के समर्थन में बुलंद
युवक कांग्रेस ने कहा कि ‘शिक्षा न्याय संवाद’ जैसे कार्यक्रमों से सरकार घबरा रही है क्योंकि राहुल गांधी छात्रों और युवाओं के असली मुद्दों को उठाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोहराया कि यह आंदोलन यहीं नहीं रुकेगा — यह लड़ाई सामाजिक न्याय, शिक्षा के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जारी रहेगी। चाहे अंजाम कुछ भी हो हम अपना लड़ाई लड़ेंगे ही
