One bharat national news
बेमेतरा
गांव-गांव, शहर-शहर में 17 मई को निकाले जाएंगे तिरंगा यात्रा
सरपंच महोदय दिखाएंगे यात्रा को हरी झंडी

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक‘ अभियान के अंतर्गत आज 17 मई को जिले भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंथन सभाकक्ष में सरपंच श्री गौतम साहू ने आज बैठक लेकर इस आयोजन के विषय में जरूरी निर्देश दिए। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। ग्रामीण क्षेत्र में तिरंगा यात्रा सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत से निकाले जाएगी और सभी क्षेत्रों में भ्रमण के बाद समाप्त किए जाएंगे ग्राम सरपंच श्री गौतम साहू ने यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

मंथन सभाकक्ष में तिरंगा यात्रा के आयोजन की तैयारियों को लेकर सरपंच श्री गौतम साहू ने पंचों की बैठक ली। पंचों ने इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने पंचों को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। सरपंच ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए आयोजन सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत से निकलकर गांव के बीचों बीच में समाप्त होगी। सरपंच ने कहा कि यात्रा गरिमा और अनुशासन के साथ निकाली जाए। गांवो वालों के हाथों में तिरंगा झंडा और देशभक्ति के नारे, उत्साह बढ़ाने वाले बैनर पोस्टर होंगे। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। रैली में पूर्व सैनिकों, स्कूली छात्रों, एनसीसी, एनएसएस स्काउट, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक‘ शीर्षक वाला बैनर आगे रखा जायेगा और ऑपरेशन सिंदूर का लोगो प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।
यात्रा में “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे बैनर व नारे लगाए जाएंगे। भारत की सेनाओं, सुरक्षाबलों एवं अर्धसैनिक बलों के योगदान को समर्पित प्लेकार्ड्स भी यात्रा में दिखाई देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साहजनक होनी चाहिए। देशभक्ति गीतों से सजी धुनें, झंडे एवं पोस्टर पूरे माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत करेंगे। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन, सेना के प्रति सम्मान और ग्रामवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाना है यह आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सम्मान को भी प्रदर्शित करता है।