संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में पीड़ित को मिलेगा 1.50 लाख रुपए तक की नगदी कैशलेश उपचार की सुविधा
शासन ने जारी किया “सड़क दुर्घटना प्रकरणों का नगदी उपचार स्कीम 2025” के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश
दुर्घटना के समय से लेकर सात दिवस तक चिन्हांकित अस्पतालों में मिलेगी इलाज की सुविधा

बिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को अब बेहतर और त्वरित इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये तक की कैशलेस उपचार सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार की “सड़क दुर्घटना प्रकरणों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025” को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है, जिसके तहत किसी भी मोटर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नामांकित अस्पतालों में 7 दिनों तक इलाज मिलेगा और इसका खर्च सीधे योजना से वहन किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर आमजन को इस नई योजना की जानकारी देने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक कर रही है।
इस योजना के तहत कोई भी सड़क दुर्घटना पीड़ित नामित अस्पताल में 1.5 लाख तक का इलाज नगद भुगतान के बिना प्राप्त कर सकता है। यदि किसी दुर्घटना के बाद पीड़ित को तुरंत इलाज की आवश्यकता है, तो उसे किसी भी नाम निर्दिष्ट ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में ले जाया जा सकता है।

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद को स्कीम का नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है, जो अस्पतालों के पैनल, भुगतान प्रक्रिया, तकनीकी पोर्टल और शिकायत निवारण प्रणाली को नियंत्रित करेगी।यातायात पुलिस बिलासपुर लगातार सड़क हादसे वाले स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कर रही है, साथ ही कानून उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। आम नागरिक

🔹नोडल अभिकरण:-
01 राज्य सड़क सुरक्षा परिषद उसे राज्य संघ राज्य क्षेत्र के लिए स्कीम के कार्यान्वयन के लिए नोडल अभिकरण बनाई गई है परंतु राज्य सरकार केंद्रीय सरकार के पूर्व अनुमोदन से किसी अन्य निकाय को नोडल अभिकरण के रूप में विनिर्दिष्ट कर सकता है।
- नोडल अभिकरण मार्गदर्शी सिद्धांतों के द्वारा यथाविनिर्देशित स्कीम के पूर्ण या उसके किसी भाग के कार्यालय के लिए कार्य ऑनलाइन अभिकरणों को निर्देशित कर सकता है।
🔹नोडल अभिकरण के कृत्य:-
नाम निर्दिष्ट अस्पतालों को शामिल करने पीड़ितों के उपचार के लिए नाम निर्दिष्ट अस्पताल को भुगतान और संबंधित मामलों के लिए पोर्टल को अंगीकृत करने और उसका उपयोग करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण के साथ समन्वय में किया जाता है।
. स्कीम या इसके फायदे में धोखेबाजी या दुरुपयोग का पता लगाने और इसे रोकने के लिए अपेक्षित उपायों को कार्यान्वित करने के राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के साथ समन्वय कर सकते है।
- स्कीम के कारण से उद्भूत शिकायतों के निवारण के लिए एक तंत्र विकसित करेगा जो कार्यान्वयित और बनाए रखेगा।
पीड़ित को चिकित्सा उपचार:-*
नाम निर्देश अस्पताल में पीड़ित को ले जाए जाने पर तुरंत चिकित्सा उपचार शुरू की जाएगी और उसे प्रशासित किया जाएगा। यदि नाम निर्दिष्ट अस्पताल यह समझता है कि पीड़ित के समुचित उपचार के लिए आवश्यक उपचार सुविधा या विशेषज्ञता उसके पास उपलब्ध नहीं है तो ऐसा नाम निर्दिष्ट अस्पताल पीड़ित को तुरंत किसी अन्य नाम निर्दिष्ट अस्पताल में रिफर करेगा और पोर्टल पर स्थानांतरण को उपदर्शित करेगा तथा पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से ऐसे नाम निर्देश अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।
🔹अस्पतालों को भुगतान:-
स्कीम के अधीन पीड़ित को छुट्टी मिलने के बाद यथा स्थिति नाम निर्दिष्ट अस्पताल या स्थरीकरण उपचार प्रदान करने वाला ऐसा अन्य अस्पताल पोर्टल पर उपचार पैकेज की लागत के भुगतान के लिए राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा ऐसी यथा विनिर्दिष्ट रीति और ऐसे दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत करेंगे।

“सड़क दुर्घटना प्रकरणों का नगदी उपचार स्कीम 2025” का लाभ प्रत्येक सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित को अवश्य मिले इस हेतु इस योजना के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही यातायात बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से लोगों से अपील किया जा रहा है कि सड़कों पर चलते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करें ताकि यातायात नियमों की उपेक्षा एवं लापरवाही उर्वाक वाहन चालन के परिणाम स्वरूप होने वाले सड़क दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि एवं वाहनों की क्षति की स्थिति