छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्रकारों के लिए कार्यशाला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सराहा योगदान…

One bharat national news

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विधानसभा परिसर के प्रेक्षागृह में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पत्रकारों को संबोधित किया। इस कार्यशाला का विषय संसदीय रिपोर्टिंग था। उन्होंने छत्तीसगढ़ और विधानसभा के 25 साल पूरे होने पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन वर्षों में प्रदेश ने लोकतंत्र को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में विधायकों के लिए भी कार्यशालाएं हुईं, जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई नए विधायक आए हैं, जिनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र की आवाज़ सदन तक पहुंचाएं। इसी तरह पत्रकारों की भी बड़ी भूमिका है, जो जनता तक विधानसभा की हर गतिविधि पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी वजह से लोग यह जान पाते हैं कि उनके मुद्दे गंभीरता से उठाए जा रहे हैं।

सीएम साय ने विधानसभा की ओर से पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा की भी सराहना की और कहा कि इससे पत्रकारों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यशाला पत्रकारों के लिए उपयोगी होगी और उनकी रिपोर्टिंग को और बेहतर बनाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा में पत्रकारों का योगदान बहुत बड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करके लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि संसदीय प्रक्रिया को समझकर और सरल भाषा में रिपोर्टिंग करना जरूरी है, ताकि आम लोग भी विधानसभा की बातों को समझ सकें। उन्होंने पुराने और दिवंगत पत्रकारों को भी याद करते हुए उनकी भूमिका को अहम बताया।

कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारों को नारद मुनि की परंपरा का हिस्सा बताया और कहा कि वे लोकतंत्र के संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से सभी को कुछ नया सीखने को मिलेगा और पत्रकारिता का दायरा और बढ़ेगा। डॉ. महंत ने अपनी संसदीय यात्रा के अनुभव भी साझा किए और पत्रकारों की सजगता, सटीकता और संवेदनशीलता की तारीफ की।

इस तरह कार्यशाला में विधानसभा, लोकतंत्र और पत्रकारिता के बीच गहरे रिश्तों को समझने और मजबूत करने की दिशा में कई अहम बातें सामने आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *