सीपत क्षेत्र के अंतर्गत बने तुंगन नाले पुल पर..एक दुखद दुर्घटना घटित हुई.. कार पार करने की कोशिश में सभी लोग बह गए.. कार में एक मासूम भी सवार थे जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल हैं…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बिलासपुर / सीपत थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुआ हरेली पर्व के दिन एक हृदयविदारक हादसा सामने आया जब बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में तुंगन नाले पर बने पुल को पार करने की कोशिश में एक कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार 9 में से 8 लोगों ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन 3 वर्षीय मासूम तेजस साहू अब भी लापता है।

घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला के पास की है। जानकारी के अनुसार, खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ग्राम उच्चभट्ठी स्थित शक्तिदाई मंदिर में हरेली पर्व पर दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने तुंगन नाले के उफनते पुल को पार करने की कोशिश की, जबकि पुल के ऊपर से करीब तीन फीट पानी बह रहा था।

खतरे को अनदेखा कर पुल पार करते वक्त कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 5 बच्चे सवार थे। इनमें से 8 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचाई, लेकिन मासूम तेजस पानी में बह गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन बच्चे और कार का कुछ पता नहीं चला। हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि गाइडलाइन की अनदेखी कितना बड़ा खतरा बन सकती है। प्रशासन और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *