अभाविप कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को गोबरा नवापारा में कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर सौम्या श्री बिशी को श्रद्धांजलि दी ..न्याय की माँग के साथ.. दोषियों पर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई करने की, की अपील…

One bharat National news

अभाविप कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को गोबरा नवापारा में श्रद्धांजलि, न्याय की माँग के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील

नवापारा राजिम। ओडिशा में मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्मदाह करने वाली अभाविप की युवा कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को गोबरा नवापारा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अभाविप इकाई, नवापारा ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय, नवापारा (राजिम) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री बिशी के लिए न्याय की माँग करते हुए, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की।

बताया गया कि ओडिशा के फकीर मोहन स्वशासी महाविद्यालय, बालेश्वर में अध्ययनरत सौम्याश्री बिशी ने अपने बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रो. समीर द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना और असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर 13 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में ही आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाया। यह घटना न केवल पीड़ादायक है, बल्कि यह शैक्षणिक परिसरों में महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

नेताओं की संवेदनाएँ :-

अर्थशास्त्र के व्याख्याता नरेश यादव ने कहा कि सौम्याश्री बिशी जैसी मेधावी छात्रा को खोना पूरे समाज के लिए चेतावनी है। जब तक दोषियों को कठोर दंड नहीं मिलेगा, ऐसी घटनाएँ दोहराई जाती रहेगी।

तेजेश्वर साहू ने कहा कि यह सिर्फ सौम्याश्री की बात नहीं है, यह हर उस छात्रा की आवाज़ है, जो चुपचाप मानसिक उत्पीड़न सहती है। अब चुप रहने का समय नहीं रहा।

नगर सह मंत्री दिपेश सेन ने कहा कि अभाविप शुरू से ही ऐसे मामलों में मुखर रहा है। सौम्याश्री बिशी को न्याय दिलाने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।

कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में एकजुटता प्रकट की। इस श्रद्धांजलि सभा में नगर एस.एफ.एस. प्रमुख आयुष रजक, चांदनी यादव, लक्की साहू व विद्यालय से प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर, कृष्ण कुमार वर्मा, नरेंद्र साहू, रेणु निर्मलकर, वाल्मीकि धीवर, नंदकुमार साहू, तामेश्वर साहू, सरोज कंसारी, मंजू साहू, ममता साहू, देवकी साहू, प्रतिभा यादव, चेतन साहू, लोमेश साहू, हुलेश्वरी साहू व नेहा सहित 250 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *