असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर तोरवा पुलिस की सख्त कार्यवाही…

One bharat National news

असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर तोरवा पुलिस की सख्त कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

थाना तोरवा क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों, संदिग्ध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों की उपस्थिति के आधार पर आज तड़के सुबह पुलिस टीम द्वारा विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत, शांति भंग की आशंका में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत तथा फरार स्थायी वारंटियों पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।

यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।

🔹 1. स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी
थाना क्षेत्र में पूर्व से दर्ज अपराधों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया—
1. निखिल गंगवानी पिता मोहनलाल गंगवानी, उम्र 29 वर्ष, निवासी – मिनी बेकरी गली, पावर हाउस रोड, तोरवा
2. अभय छिपेल पिता शिव कुमार छिपेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी – बापू उपनगर, तोरवा
3. विशाल उर्फ बाबू बक्सेल पिता स्व. रमेश बक्सेल, उम्र 43 वर्ष, निवासी – बापू उपनगर, तोरवा

🔹 2. अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
सुबह चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध चापड़ हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की गई—
1. प्रथम चौहान पिता रंजीत चौहान, उम्र 18 वर्ष, निवासी – लाल खदान परियापारा, थाना तोरवा
2. विशाल पासी पिता मुकेश पासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी – लाल खदान परियापारा, थाना तोरवा

🔹 3. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (शांति भंग की आशंका पर)
क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग करने की आशंका के आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई—
1. निक्की पाल पिता कुलेश्वर पाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी – लाल खदान, थाना तोरवा
2. कमल पाल पिता स्व. ललित पाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी – लाल खदान ओवर ब्रिज के नीचे, थाना तोरवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *