One bharat National news

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने 6 गायों को कुचल दिया। हादसा लावर मोड़ के पास रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ।

इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकर्ता और जिला सह गौरक्षा प्रमुख विकास यादव, निवासी ग्राम वैका, ने मस्तूरी थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। विकास यादव ने बताया कि उक्त वाहन चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे बैठे छह गौवंशों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विकास यादव की शिकायत पर BNS की धारा 281 व 325 के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।