भरारी में मासूम की हत्या से नाराज , ग्रामीणों ने सड़क पर किया  चक्काजाम .. निष्पक्ष जांच  कि मांग…

One bharat national news

बिलासपुर/रतनपुर। भरारी गांव में 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

मंगलवार को परिजन और ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और भरारी के पास नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा और लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम हटाया गया।

31 जुलाई की शाम चिन्मय अपने दोस्तों संग घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी (19 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि मोबाइल लूट की नीयत से उसने वारदात की, और राज खुलने के डर से चिन्मय की हत्या कर शव को गांव के ही पुराने स्कूल भवन में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हालांकि, परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि इस वारदात में अन्य लोगों की भी संलिप्तता रही है, लेकिन पुलिस ने केवल एक युवक को आरोपी बनाकर केस को निपटाने की कोशिश की। इसी आरोप के चलते उन्होंने ज्ञापन सौंपा और कड़ी जांच की मांग की। एसडीओपी नूपुर उपाध्यक्ष ने बताया कि परिजन आरोपी युवक के परिजनों पर सहआरोपी होने का आरोप लगा रहे हैं। ज्ञापन लिया गया है

और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। गांव में चिन्मय की असमय मौत ने गहरा मातम का माहौल बना दिया है। लोग आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई और जांच की दिशा पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *