किसानों को बड़ी राहत: सितंबर माह में छत्तीसगढ़ को मिला 60,800 मीट्रिक टन यूरिया…

One bharat national news

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर इस माह छत्तीसगढ़ किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 के लिए राज्य को कुल 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। इसमें 58,100 मीट्रिक टन स्वदेशी और 2,700 मीट्रिक टन आयातित यूरिया शामिल है।

समय पर उपलब्ध होगी आपूर्ति

अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में यूरिया की आपूर्ति लगभग 100 प्रतिशत स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है। इसलिए किसानों को इस बार किसी भी तरह की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद जानकारी दी गई कि सितंबर माह की स्वदेशी आपूर्ति का लगभग 30-35% यानी करीब 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहले सप्ताह में ही उपलब्ध हो जाएगा।

चरणबद्ध तरीके से मिलेगा यूरिया

इसके अलावा, आने वाले 15 दिनों में लगभग 35 हजार मीट्रिक टन (कुल 60%) यूरिया की आपूर्ति कर दी जाएगी। शेष मात्रा भी माह के अंत तक किसानों तक पहुंच जाएगी। राज्य सरकार ने सभी कंपनियों को समयबद्ध रेकवार आपूर्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत करने और किसानों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

किसानों के लिए संवेदनशील है सरकार

अधिकारियों ने बताया कि अगले 10-12 दिनों में प्रदेश में मांग के अनुरूप आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार के सहयोग पर आभार जताया और कहा कि समय पर यूरिया उपलब्ध होने से खरीफ फसलें सुरक्षित रहेंगी और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार के इस सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की हर आवश्यकता पर राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर उपलब्ध यूरिया से खरीफ फसलें सुरक्षित रहेंगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *