महाकाल का दिव्य श्रृंगार..भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल के जयकारों से गूंज उठा उज्जैन..

One bharat national news

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज शनिवार को भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार हुआ, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध रह गए। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में किए गए अभिषेक के बाद महाकाल को चंदन, फूल, रुद्राक्ष और भस्म से अलंकृत किया गया। पूरे मंदिर में “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बन गया।



श्रृंगार के बाद हुई भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। नंदी हॉल से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। आज के श्रृंगार में महाकाल का स्वरूप चंद्रशेखर रूप में मनमोहक दिखाई दिया। भस्म आरती के दौरान गूंजती घंटियों की ध्वनि और रुद्र मंत्रों के उच्चारण से मंदिर परिसर शिवमय हो उठा।



मंदिर प्रशासन के अनुसार, आज की आरती में देश-विदेश से आए श्रद्धालु मौजूद रहे। कई भक्तों ने कहा कि “महाकाल के इस दिव्य श्रृंगार को देखना जीवन का सबसे पवित्र क्षण है।”
पूरे मंदिर में “जय श्री महाकाल” के जयकारों से गूंजते स्वर भक्तिभाव में डूबे रहे। बाबा महाकाल के इस दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के दर्शन करने वालों के लिए यह क्षण आत्मिक शांति और अनन्य भक्ति का अनुभव बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *