संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
विधायक दिलीप लहरिया ने केंद्रीय रेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रेल दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा एवं सहायता की मांग की

बिलासपुर, मस्तूरी/हाल ही में गतौरा-बिलासपुर के मध्य हुई भीषण रेल दुर्घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु एवं अनेक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने पूरे देश एवं प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में मस्तूरी क्षेत्र के एक मासूम बालक ऋषि यादव (आयु 2 वर्ष) ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया, जो वर्तमान में स्वयं भी घायल है।
इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मस्तूरी विधायक श्री *दिलीप लहरिया* ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा राशि, घायल यात्रियों को आर्थिक सहायता, तथा एक परिजन को रेलवे में स्थायी नौकरी देने की मांग की है।
विधायक लहरिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि—
मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की राशि,
गंभीर रूप से घायलों को ₹50 लाख रुपये,
सामान्य घायलों को ₹10 लाख रुपये,
तथा मृतक परिवार के एक सदस्य को रेलवे सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाए।

साथ ही, उन्होंने दो वर्षीय बालक ऋषि यादव के भरण-पोषण, शिक्षा एवं जीवन-यापन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा लेने की मांग की है।
श्री लहरिया ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्थायी एवं ठोस सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।