One bharat national news

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अब ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन इलाकों में पेंड्रा मरवाही,अनूपपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर ,बिलासपुर,मुंगेली , कवर्धा, बेमेतरा , बलौदा बाजार भाटपार, दुर्ग, अन्य जिला के साथ ही राजधानी में भी अब हल्की ठंड महसूस होनी लगी है। संभावना है की मौसम का पारा और भी नीचे जा सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है।