One bharat national news

बिलासपुर / बिलासपुर क्षेत्र के निरतु गांव में सोमवार सुबह निरतु के कोल बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट में कोयला परिवहन के दौरान ट्रेलर को रिवर्स होने से पहिये की
चपेट में आये मजदुर खगेश पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के विभत्स दृश्य से भड़के ग्रामीणों और श्रमिको ने मुआवजे की मांग और मृतक के नाबालिग होने का आरोप लगा जमकर हंगामा मचाया।
बताया जा रहा कि ट्रेलर कोयला खाली कर लौट रहा था और बैक करते वक्त चालक ने पीछे खड़े कंपनी कर्मचारी खगेश को नहीं देखा पाया ,जिससे ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे दब गया, भारी भरकम ट्रेलर के दबाओ से लहुलुहान होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। मजदूर खगेश निरतु का ही रहने वाला था।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए इस गंभीर लापरवाही पर दोषी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की, बताया जा रहा कि प्लांट के मालिक प्रवीण झा छत्तीसगढ़ से बाहर

मौके पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत करा कर शव को पंचनामा किया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वही ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है
ग्रामीणों और श्रमिको ने घटना की पुररावृति रोकने ठोस कद। उठाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग रखी है।