एसपी के निर्देश पर पुलिस और आबकारी ने चलाया अभियान ..पुराना बस स्टैंड में अवैध चखना दुकानों पर कि कार्रवाई..

One bharat national news

बिलासपुर :- बिलासपुर के चर्चित क्षेत्र पुराने बस स्टैंड में अवैध चखना दुकानों और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रात में मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की। क्षेत्र में फैली अवैध दुकानों की बढ़ती हुई संख्या पर नकेल कसते हुए टीम ने कई चखना दुकानों को हटवाया,वहीं असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

सूत्रों के अनुसार,कार्रवाई की शुरुआत अचानक दबिश देकर की गई, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद शराब सेवन कर रहे व्यक्तियों को तितर-बितर किया और कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं,जिन दुकानों में अवैध चखना बिक्री और नशे से जुड़ी गतिविधियों की पुष्टि मिली,उन्हें तत्काल लाठी चार्ज किया गया

स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि वर्षों से चल रही समस्याओं पर पहली बार इतनी कड़ी और प्रभावी कार्रवाई हुई है। व्यापारियों ने भी पुलिस एवं प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से अवैध दुकानों और नशेड़ियों के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा था, सड़क पर भय का माहौल रहता था। इस कार्रवाई से उम्मीद बंधी है कि क्षेत्र की पुरानी छवि फिर से बहाल हो सकेगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। पुराने बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



एसपी रजनीश सिंह ने साफ कहा है कि शहर में नशे के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी जाएगी। “जहाँ भी अवैध गतिविधियाँ पाई जाएँगी,वहीं कार्रवाई होगी। पुराने बस स्टैंड क्षेत्र को पूरी तरह साफ करना हमारी प्राथमिकता है।”

स्थानीय लोगों ने संयुक्त कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन,पुलिस और आबकारी विभाग का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि यह अभियान निरंतर चलेगा ताकि क्षेत्र दोबारा नशे का अड्डा न बन पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *