One bharat national news

किसान कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन: बिलासपुर में रजिस्ट्री दरों के खिलाफ हल्ला बोल

बिलासपुर, 27 नवंबर: किसानों पर पड़ रहे भारी आर्थिक बोझ के खिलाफ आज जिला किसान कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। बढ़ी हुई सरकारी गाइडलाइन दरों के कारण अब ₹10 लाख की जमीन की रजिस्ट्री पर ₹5 लाख तक का खर्च आ रहा है, जिसे किसानों ने अन्यायपूर्ण बताया है! और वे फूल जोर विरोध कर रहे है किसान जिला अध्यक्ष (शहर) योगेश यादव एवं जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) संतोष बघेल ने बोला कि किसान के हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को उनका हक दिल के रहेंगे किसान कांग्रेस किसानों के साथ खड़े हुए हैं और किसानों के हर मांगो में किसान कांग्रेस उनके साथ है कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी महामंत्री अकील हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बद्री जायसवाल, सुनील शुक्ला नीरज सोनी आशीष सिंह समेत जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

किसानों के मुख्य मांगें
गाइडलाइन दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए और तर्कसंगत संशोधन हो।
बिजली, सिंचाई और MSP खरीदी की विसंगतियों को दूर किया जाए। किसान कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही इस किसान विरोधी निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।किसानों के हक की लड़ाई जारी है!