नहीं रहे वीरू पाजी..अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में  निर्धन..बॉलीवुड के, ही – मैन के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र नहीं रहे..फ़िल्म जगत में शोक की लहर..

One bharat national news

मुंबई।बॉलीवुड से दुःख समाचार शोले फिल्म के जय और वीरू की जोड़ी टूटी फिल्म शोले में जय ने साथ छोड़ा था, पर असल जिंदगी में वीरू ने जय का साथ छोड़ा, बॉलीवुड के, ही – मैन ने अब हमारे बीच नहीं रहे।



  विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार; में परिवार के साथ कई फ़िल्म अभिनेता मौजूद थे, खासकर  अमिताभ, बच्चन सलमान खान-शाहरुख खान और अन्य बॉलीवुड अभिनेत एवं अभिनेत्री शामिल हुए मुंबई में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। वे 89  साल के उम्र में आखिरी सांसे ली,धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में हुआ, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा है।
1 बजकर 10 मिनट पर IANS ने धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी। दोपहर में उनके घर के बाहर एम्बुलेंस पहुंची थी और विले पार्ले श्मशान भूमि में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से श्मशान घाट पहुंचाया गया। दोपहर 3 बजे के करीब धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ, और हम सब को छोड़ कर अलविदा हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *