अवैध महुआ शराब ब्रिक्री करने वाले के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार..महिला सहित 02 पुरुष गिरफ्तार..

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

अवैध महुआ शराब ब्रिक्री करने वाले के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार..03 अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 01 महिला सहित 02 पुरुष को किया गिरफ्तार



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर थाना कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 03 आरोपियों (02 पुरुष, 01 महिला) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 113 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दिनांक 03.12.2025 की शाम थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम, गौबंद, लमेर एवं दरीकापा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर रेड कार्रवाई की गई। जिसमें



1️⃣ आरोपी – विजेंद्र मानिकपुरी
पिता स्व. गणेश मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष
साकिन पुरानी बस्ती कोटा, हा.मु. गौबंद लमेर
बरामदगी – 25 लीटर महुआ शराब
कीमत – ₹5,000/-



2️⃣ आरोपी – मनीषा केंवट
पति गंगाराम केंवट, उम्र 33 वर्ष
साकिन लमेर, थाना कोटा
बरामदगी – 48 लीटर महुआ शराब
कीमत – ₹9,600/-

3️⃣ आरोपी – राकेश आनंद
पिता स्व. राजेश आनंद, उम्र 40 वर्ष साकिन दरीकापा, थाना कोटा बरामदगी – 40 लीटर महुआ शराब
कीमत – ₹8,000/-

सभी बरामद सामग्री को विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है




🔶बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *