One bharat national news

बिलासपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में बुधवार को दिव्यांगजनों के सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे सुबह से ही प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जो एक आकर्षण का केंद्र बना रहा है बच्चों ने सब का दिल मोह लिया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति देकर

इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टीपी भावे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 200 से भी अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किये।