One bharat national news
मधुबन अटल आवास में14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) का अवैध रकम रखने वाले गिरफ्तार..

संदेही का विवरण:
1. विजेन्द्र बैस, पिता महेश बैस, उम्र 38 वर्ष निवासी – श्री कृष्णा गौशाला, मधुबन रोड, अटल आवास थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है दिनांक 06.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास मधुबन निवासी विजेन्द्र बैस पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम बनाकर संदेही के सकुनत पर रेड कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान संदेही के घर से ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) नगद बरामद किए गए। बरामद राशि के स्रोत के संबंध में संदेही को नोटिस दिया गया, किंतु उसने कोई संतोषजनक जानकारी अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए संदेह के आधार पर बरामद नगदी को बीएनएसएस की धारा 106के अंतर्गत विधिवत जप्त कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।