संवाददाता रमेश यादव की रिपोर्ट
लिंगियाडीह में महिलाएं 14 दिनों से बैठी हैं अनिश्चित कालीन धरना में.. शासन है मौन ..गरीब परिवारों के साथ खड़ा यादव समाज.

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 52 रविंद्र नाथ टैगोर नगर लिंगियाडीह क्षेत्र में महिलाएं 14 दिन से अपने मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई है उनका मांग है कि अपने घर का पट्टा और मकान न तोड़ने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है

लेकिन अभी तक प्रशासन से किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला है शासकीय भूमि पर निवासरत लोगों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। निगम के इस कदम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। वाह रहने वाले रहवासियों का कहना है कि वे 60 से 70 सालों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं और कई लोगों के पास शासकीय पट्टा भी मौजूद है, इसके बावजूद उन्हें बेदखली नोटिस थमा दिया गया है।नोटिस के विरोध में अब पूरे क्षेत्र के लोग, विशेष रूप से महिलाएं अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गई हैं।

महिलाओं का कहना है कि वे अपने मौजूदा निवास स्थान से हटने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि इससे उनके परिवार बेघर हो जाएंगे।उनका आरोप है कि शासन और नगर निगम पहले सड़क निर्माण और अब परिसर विकास का हवाला देकर उन्हें जबरन हटाने की कोशिश कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि वर्षों से बसे परिवारों को अचानक से उजाड़ना अमानवीय है और इससे उनका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव के समय “हमने बनाया है, हम ही सँवारेंगे” का नारा दिया था, लेकिन अब जनता की ओर से नया नारा गूंज रहा है आपने ही बनाया है और आप ही उसे उजड़ेंगे—जो उनके आक्रोश को साफ दर्शाता है। स्थानीय लोगों का शासन से मांग है

सरकार उन्हें मोर जमीन मोर मकान के तहत मकान बनाने के लिए पट्टा उपलब्ध करें , हमें हमारे वर्तमान स्थान पर ही रहने दिया जाए,बेदखली की कार्रवाई को तुरंत रोका जाए, शासन की ओर से किसी प्रकार की नोटिस जारी न किया जाए, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा फिर हाल सभी की नज़र प्रशासन पर टिकी हुई हैं।

आंदोलन में बैठी महिलाओं से मुलाकात करने, यादव समाज के लोग पहुंचे , और उन्हें विश्वास दिलाया कि यादव समाज उनके साथ खड़े हुए हैं जब जब अत्याचार, अन्या होता है तो यादव समाज हर समय आगे आते हैं यादव समाज आप सभी के साथ खड़े हुए हैं प्रशासन को किसी भी गरीबों का मकानो को तोड़ने नहीं देंगे, चाहे लड़ाई प्रशासन से क्यों ना लड़ना पड़े , किसी पर अन्या होने नहीं देंगे , अगर नगर निगम हमारी बात नहीं सुनते तो हम मुख्यमंत्री निवास तक जाएंगे, पर किसी के मकान को तोड़ने नहीं देंगे, चाहे लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक क्यूं ना लड़ना पड़े, गरीबों की हक की लड़ाई लड़ेंगे, गरीबों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे, और उन्हें न्याय दिलाएंगे , यादव समाज से मुख्य रूप से अनिल यादव, विक्की यादव, अजय यादव, अनिल यादव, योगेश यादव और अन्य यादव समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे साथ ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, विकास दुबे, सुजल खरे, एवं उनके साथी गण मौजूद रहे साथ में पार्षद दिलीप पाटिल, अनिल मानिकपुरी सभी ने धरने में बैठे महिलाओं का साथ देने का आश्वासन दिए , साथ ही कलेक्टर को इस बार में अवगत कराएं जाएगा ,
महिलाएं बोली,जब तक मांग नहीं होगी पूरी धरना रहेगा जारी

धरना प्रदर्शन करने बैठी महिलाओं ने साफ कह दिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन चलता रहेगा।महिलाएं कमजोर नहीं है बल्कि अपनी हक की लड़ाई लड़ना जानती है।

और वर्षों से रहने वालों इस तरह से बेघर कर दिया जाएगा।यह किसी ने नहीं सोचा था।जबकि वर्षों से रहने वाली महिलाएं न्याय की आस में कई बार नगर निगम आयुक्त,कलेक्टर और विधायक, के अलावा मंत्री तक के पास गए है फिर भी सुनवाई नहीं हुई है वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पट्टा वितरण किया गया लेकिन लिंगियाडीह में नहीं, लिंगियाडीह लोगों का कहना कि प्रशासन ने उनके साथ छलावा किया है लिंगियाडीह के लोगों प्रशासन से पूछ रहा है कि क्या हम लोग इंसान नहीं है क्या हमारे छोटे-छोटे बच्चों को घर से बेघर करना उचित है ।