होली नर्सरी ई.मी. हायर सेकेण्डरी स्कूल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

संवाददाता भारतेंदु Kaushik

होली नर्सरी ई.मी. हायर सेकेण्डरी स्कूल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

बिलासपुर होली नर्सरी ई.मी. हायर सेकेण्डरी स्कूल राजकिशोर नगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें शाला के पढने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं एवं अन्य महिलाओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पिंकी बत्तरा उपस्थित रही। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य

उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को सबल बनाना है। इस अवसर पर शाला में उपस्थित सभी महिलाओं के मध्य रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल-कूद कराया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या तिवारी जी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की

शुभकामनाऐं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा आज नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है घर चौके-चूल्हे से बाहर निकलकर व्यवसाय, साहित्य, प्रशासनिक सेवा एवं राष्ट्र अध्यक्ष रही है और अपनी सफलता का परचम हर जगह लहरा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पिंकी बत्तर ने कहा कि नारी इस एक दिवस के लिए ही नही बल्कि हर रोज सम्मानिय है क्योंकि वो अपने दायित्व को बहन-बेटी माँ, पत्नि के रूप में निभाती आ रही है।

शाला की प्राचार्या, श्रीमती वीना बैस ने नारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी को समाज में सम्मानता का अधिकार मिले, नारी अपनी शक्ति को स्वयं समझकर जागृति आने से ही महिला दिवस की सार्थकता सिध्द होगी। वैसे तो भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में स्त्रियों का विशेष स्थान सदियों से रहा है परन्तु वर्तमान में यदि खुले मन कि आकलन करें तो नारी की स्थित एकतरफ एकदम से दबी कूचली अशिक्षित महिला है तो दूसरी तरफ प्रगति पथ पर अग्रसर महिलाऐं है जो पुरूषों से भी आगे नई ऊँचाइयों को छूती महिलाऐं है। इसके पश्चात् शाला की उप-प्राचार्या श्रीमती अंजली शिंदे ने कहा कि सकारात्मक दृष्टि से देखें तो हर क्षेत्र में महिलाऐं आगे बढ़ी है फिर भी महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कुछ किया जाना शेष है। साथ ही उपस्थित महिलाओं को धन्यवाद, ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में सभी शाला परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *