प्रशासन को चुनौती देने वाले शराबी शिक्षक की सेवा समाप्त… स्कूल में शराब पीते हुए कहा था : कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता

Kuldeep singh Thakur ki report

प्रशासन को चुनौती देने वाले शराबी शिक्षक की सेवा समाप्त… स्कूल में शराब पीते हुए कहा था : कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब पीकर स्कूल में हुड़दंग मचाना शिक्षक को भारी पड़ गया। मस्तूरी के मचहा प्राथमिक स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक संतोष कुमार केंवट को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।घटना का वीडियो सामने आने पर उसे निलंबित भी किया गया था। अब कलेक्टर के अनुमोदन के बाद डीईओ ने शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि बीते 28 फरवरी को शिक्षक स्कूल में शराब पी रहा था. मामला मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला ग्राम- मचहा का था।छोटे -छोटे बच्चों के सामने शराब खोलकर पिया शिक्षक

स्कूल चल रही थी. बच्चे और दूसरे टीचर स्कूल में मौजूद थे. स्कूल की प्रधान पाठक तुलसी चौहान अपने कक्ष में मौजूद थीं। दूसरे टीचर भी काम पर लगे हुए थे। इसी समय यहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट नशे की हालत में अपने साथ शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचा. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखा चखना निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा था।

शराबी टीचर को डीईओ ने किया था सस्पेंड

टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने मामले की जांच कराई, जिसमें टीचर संतोष कुमार केंवट के शराब पीकर आने और महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर शराब पीने की पुष्टि की गई। इस दौरान टीचर ने अफसरों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

विभागीय जांच के बाद सेवा से किया बर्खास्त

टीचर को सस्पेंड करने के बाद DEO ने उसे आरोप-पत्र जारी किया। साथ ही विभागीय जांच का भी आदेश दिया। विभागीय जांच में उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए। विभागीय जांच में भी उसे दोषी पाए जाने के बाद 27 मार्च को रिपोर्ट पेश की गई। जिसके बाद टीचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। एक अप्रैल को उसने अपना जवाब पेश किया। जवाब संतोषजनक नहीं मिला। साथ ही यह भी पाया कि निलंबित टीचर 28 फरवरी को बिना अधिकृत सूचना के स्कूल से गायब था। जबकि, इसी दिन सुबह 10.30 बजे वह शराब के नशे में अशोभनीय हरकतें कर स्कूल पहुंच गया और शराबखोरी करने लगा। जिसके बाद DEO टीआर साहू ने आरोपी टीचर की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *