अभिजीत देवांगन की रिपोर्ट

बिलासपुर, शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा अक्षय तृतीया के पर्व पर कन्यादान महायज्ञ का आयोजन लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा में स्थित संस्कृति भवन में किया गया जिसमें शोभा टाह फाउंडेशन के संयोजक अनिल टाह एवं शोभा टाह फाउंडेशन के सभी सदस्य द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब परिवारो के युवा युवतियों का विवाह करने में किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम से गरीब परिवारो को काफी सहयोग मिल जाता है इस कार्यक्रम में कोटा विधायक अटक श्रीवास्तव जी उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य कामना किया

शोभा टाह फाउंडेशन ने 9 जोड़ो का कन्यादान महादान कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा में स्थित संस्कृतिक भवन में यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें गरीब वर्ग के कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया , विवाह के बाद शोभा टाह फाउंडेशन की तरफ से कन्याओं को घरेलू सामान उपहार के रूप मे प्रदान किया गया
बतादे कि शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा पिछले 15 वर्ष से निर्धन कन्याओं का जोड़ों का नि.शुल्क विवाह करवाया जाता है आज 9 जोड़ो का विवाह करवाया गया शोभा टाह फाउंडेशन के प्रमुख संयोजक अनिल टाह ने बताया की विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों का आज अक्षय तृतीया के दिन से शुभारंभ होता है आज के दिन दिए जाने वाला कन्यादान महादान होता है 15 वर्ष पहले हमारे फाउंडेशन ने निर्धन कन्याओं के विवाह करवाना शुरू किया गया था जो आज भी जारी है शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कन्यादान ,महादान महायज्ञ, समारोह का आयोजन लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा में संपन्न हुए
