आर आई को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथो पकड़ा… तहसील में हड़कप…

बिलासपुर। रिश्वतखोरी के नाम पर चर्चित हो चुके बिलासपुर तहसील में आज एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए जूना बिलासपुर के RI संतोष कुमार देवांगन को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय में आवेदक से काम करने के एवज में आरआई ने रिश्वत की मांग की थी।

प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत एसीबी को भी दी थी। तहसील स्थित लोकसेवा केंद्र से लगे कक्ष में एसीबी की टीम ने छापा मारा। टीम ने आर आई संतोष कुमार देवांगन को रंगे हाथों पकड़ा है। बंद कमरे में टीम जांच में जुटी हुई है। रिश्वत की राशि का सही अकड़ा नहीं मिल पाया है। मौके पर मीडिया को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।