IND vs PAK: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को 6 रनो से हराया, वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत बरकरा रखा , पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड किया सबसे कम टोटल

One bharat national news

IND vs PAK: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को 6 रनो से हराया, वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत बरकरा रखा , पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड किया सबसे कम टोटल पढ़े पूरी ख़बर…

टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के मैजिकल स्पेल के दम पर पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रन का आसान लक्ष्य था लेकिन बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी ने पाकिस्तान  टीम की कमर थोड़ दी और 20 ओवर में केवल 113 रन ही बनाने दिए और 6 रन से यह मुकाबले को जीत लिया।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे लेकिन अर्शदीप ने इस ओवर में केवल 11 रन दिए और टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना लिया।

जसप्रीत बुमराह का मैजिकल स्पेल इस मुकाबले में टीम इंडिया के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाया। मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो मोहम्मद रिजवान का विकेट रहा जिसे बुमराह ने 31 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

नंबर वन पर टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली। 2 मैच में टीम इंडिया के नाम 4 प्वाइंट हो गए। अब पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ गई है और उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच अच्छे रन रेट के साथ जीतने होंगे। तभी सुपर-8 में पहुंच पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *