अधिक ऑनलाइन फ्रेंड्स व लाइक की चाह में फ़्रॉड के शिकार हो सकते हैं युवा ,ब्रह्माकुमारी प्रीति…

सांदीपनी एकेडमी, मस्तूरी में बिलासपुर पुलिस व ब्रह्मा कुमारीज टिकरापारा द्वारा यातायात व साइबर की पाठशाला लगाई गई व नवीन क़ानून का भी संदेश दिया गया।

मस्तूरी : आज की युवा पीढ़ी जो फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर अधिक लाइक की चाह में अनेक फ्रेंड्स बना लेते हैं व अपने पोस्ट पब्लिकली भेजते हैं वे नहीं जानते कि अनजानेपन में वे अपनी निजी जानकारी ठगों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं और फ़्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

उक्त बातें टिकरापारा की राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने सांदीपनी स्कूल के स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहीं। आपने बताया कि इस तरह के फ़्रॉड से बचने के लिए अपने पोस्ट केवल फ्रेंड्स के लिए साझा करें तथा सेटिंग में व्यू प्रोफाइल को फॉर मी ऑनली रखें।

उन्होंने ओटीपी, यूपीआई, गूगल डॉक्स, ओ एल एक्स, स्क्रीन शेयर ऍप, जूस जैकिंग, ए पी के लिंक आदि अनेक प्रकार के फ़्रॉड के बारे में बताया व उनसे बचने के तरीके भी बताये।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरी बहन ने चेतना अभियान का उद्देश्य बताते हुए सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सभी को मेडिटेशन की अनुभूति भी कराई।


इस अवसर पर मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने नए भारतीय क़ानून का परिचय देते हुए कहा कि अभी तक जो क़ानून चल रहा था वह अंग्रेजों द्वारा बनाया गया क़ानून था। अभी जो क़ानून बना है उसमें न्याय को प्रधानता देते हुए हमें दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर ले जायेंगे।

कार्यक्रम की सफलता में सांदीपनी स्कूल की प्रिंसिपल बहन डॉक्टर रिता सिंह, मस्तूरी थाना प्रभारी भ्राता अवनीश पासवान, ब्रह्माकुमारी ईश्वरी बहन, ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन, राकेश भाई व होरीलाल भाई का विशेष सहयोग रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *