सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर कोई भी पिछले 10 सालों से अपना हिसाब किताब नहीं दे रहे हैं क्यों..? जागो सिंधी समाज बिलासपुर मनोहर लाल खटवानी

One bharat national news

*बिलासपुर सिंधी समाज का पिछले 10 सालों का कोई हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं..?
*पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर कोई भी पिछले 10 सालों का हिसाब किताब नहीं दे रहे हैं क्यों..? जागो सिंधी समाज बिलासपुर

आज से करीब 3 महीना पहले उप पंजीयक बिलासपुर महोदय को लिखित में पत्र देकर सूचना के आधार पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं गलत तरीके से बनायी गयी श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर का 2014 से लेकर 2024 तक 10 साल का आय- व्यय का पूरा हिसाब किताब मांगा था। अफसोस यहां है कि आज से लगभग 3 दिनतक कोई भी पिछले 10 साल हिसाब लगभग तीन 3 महीने गुजर जाने के बाद भी उप पंजीयक कार्यालय बिलासपुर से कोई भी आय व्यय का हिसाब का कोई भी कागज नहीं मिला पाया है,उप पंजीयक महोदय ने बताया कि हमने पहले 10 सालों का हिसाब के लिए पहले ही 30 दिन का समय दिया था उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया फिर भी और समय दिया उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। हमने पत्र दे दिया है कि पूरा हिसाब किताब प्रस्तुत न करने की स्थिति में पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर का पंजीयन निरस्त एवं (रद्द) किया जा सकता है और पूरे बिलासपुर सिंधी समाज की संपत्ति छत्तीसगढ़ सरकार एवं कलेक्टर के अधीन आ सकती है सोचो यह क्या हो रहा है..?*
*हम अपने व्यवसाय कारोबार का हिसाब किताब दिन प्रतिदिन तैयार करके रखते हैं और बिलासपुर सिंधी समाज का 10 सालों तक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर कोई भी हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं ऐसा क्यों है..? ऐसा क्या हो रहा है..?*
*जागो बिलासपुर सिंधी समाज जागो*
*मनोहरलाल खटवानी.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *