One bharat national news
रायपुर। Hareli Tihar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में परंपरागत रूप से हरेली त्यौहार मनाया। इस अवसर उन्होंने अपनी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी उपस्थित हुए, सभी ने मिलकर ,तुलसी माता, नांगर, कृषि उपकरणों और गेड़ी की पूजा अर्चना कर, अच्छी फसल की कामना की, साथी ही किसानों और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
Hareli Tihar: छत्तीसगढ़ की परंपराएं और संस्कृति मुख्यमंत्री निवास में पूरी तरह से जीवंत हो उठीं। हरेली, जो कि छत्तीसगढ़ का पहला और सबसे प्रमुख त्यौहार है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और आमजन के साथ धूमधाम से मना रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री निवास को छत्तीसगढ़ी ग्रामीण परिवेश में ढालते हुए, पारंपरिक सजावट और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है। इस मौके पर आयोजित हो रहे छत्तीसगढ़ी संगीत, लोकनृत्य, पारंपरिक गड़वा बाजा, राउत नाचा और गेड़ी नृत्य का भी विशेष आयोजन किया था। इस मौके पर परंपरागत कृषि उपकरणों के स्टॉल उपकरणों से छत्तीसगढ़ के कृषि संस्कृति जीवन्त हो उठी है।
कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
Hareli Tihar: राउत नाचा के कलाकारों के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया, जिससे हरेली के इस महोत्सव में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।