स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, रिमझिम फुहारों के बीच, चिंगराजपारा के स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक की प्रस्तुतियां ,प्राप्त किये तृतीय पुरस्कार …

दिव्यांग सोनी की रिपोर्ट

Independence Day in chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस परेड मैदान में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं के दलों को पुरस्कृत किया और उनकी हौसला अफजाई की। उसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल चिंगराजपारा के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में। तीसरा पुरस्कार अर्जित किया

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश एवं हिंदी के 220 बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत पर हुई। यह नृत्य राष्ट्रीय गौरव की अभिव्यक्ति है, जो देश की स्वतंत्रता और आजादी का जश्न मनाते है। विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है, जो स्वतंत्रता संग्राम और देश के प्रति साझा पहचान को मजबूत करता है। ये लोगों को राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाता है।

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं आध्यात्मिक धरोहर का बखान इस गीत नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सोनाखान की धरती, वीर सपूतों का बलिदान, कौशिल्या माता की जन्मभूमि, भगवान राम जी का ननिहाल, धान का कटोरा की से, जीवन्त किया। इस नृत्य के माध्यम से बच्चों ने बस्तर की सांस्कृतिक छटा भी बिखेरी।, वर्षा ऋतु के रिमझिम फुहारों के बीच, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल चिंगराजपारा के बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां , विद्यार्थियों को उनके इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया