युवावों का ऐतिहासिक आयोजन , स्कूल चौक चिंगराजपारा में विशाल मलखंभ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शामिल हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला…

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा

बिलासपुर :— पूरे प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली । शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से ही कृष्ण लला के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। श्रद्धालु सुबह से ही कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते रहे और भजन कीर्तन में लीन रहे,त्यौहार का उत्साह सभी वर्ग के लोगों में देखने को मिला। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए इसी कड़ी में चिंगराजपारा में
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विशाल मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल चौक चिंगराजपारा में बड़ी ही धूमधाम से किया गया था

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं आयोजन समिति के शैलेश देवांगन, हरिओम कश्यप ,भगवती साहू , ओमप्रकाश पांडे ,राम प्रकाश साहू गुड़वा , पवन वर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरूआत स्कूल चौक चिंगराजपारा वार्ड 54 में किया गया साथ ही आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों एवं बाहर से आए लोगों ने मलखम्भ प्रतियोगिता का आनंद बड़े ही धूम धाम से उठाया

,इस आयोजन में आयोजन करता द्वारा नगद 25000 रु का पुरस्कार दिया गया साथ ही साथ भोग वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में लगभग 50 से 70 ग्वालो ने अपना दमखम दिखाया इसमें से एक विजेता हुआ जो कि तीन के टीम में सम्मिलित होकर मलखंभ प्रतियोगिता का विजेता बना

सुरेन्द्र वर्मा के टीम में एक छोटा सा बच्चा रोहित साहू जो कि मात्रा 12 वर्ष का था जिनके द्वारा मटका फोड़ा गया उनके साथ सुरेन्द्र वर्मा, वीरेंद्र केवट, इन सभी के द्वारा मलखंभ प्रतियोगिता का विजेता बना गया ,आयोजन करता शैलेश देवांगन , हरिओम कश्यप (पवन ), ध्वज साहू , रामप्रकाश साहू (गुडवा) भगवती साहू पूर्व (पार्षद) ,ओम प्रकाश पांडे (पार्षद), पवन वर्मा, राधे साहू पूर्व (सरपंच), उत्तम ठाकुर, सुनील वर्मा, दिलेश्वर सिंह ठाकुर गुरुजी राकेश वर्मा राकेश मोबाइल शॉप वाले , मिलन देवांगन, जनार्दन लोनिया ,शिव यादव, भोला तिवारी, धीरज देवांगन, शरण साहू ठेकेदार, देवा कश्यप,भोजराज साहू, शिवचरण साहू ,अनिल यादव, पिंटू वर्मा , सहित समस्त मोहल्लावासीगण एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सफल पूर्वक आयोजन किया गया था आयोजन स्थल स्कूल चौक चिंगराजपारा वार्ड नंबर 54 आयोजन करता, शैलेश देवांगन, हरि ओम कश्यप, रामप्रकाश गुडवा साहू, धजाराम साहू , भगवती साहू पूर्व (पार्षद), पवन वर्मा,