One bharat national news
बिलासपुर सेंट्रल जेल पहुंचे कलेक्टर- एसपी सरप्राइज चेकिंग पर , कैदियों से की बातचीत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के परिजनों ने छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जेल में बंद कैदियों से वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। इसके अलावा बेहतर खाना व अन्य सामान उपलब्ध कराने के एवज में पैसे लिए जाने की बात लिखी है।जेल प्रबन्धन की भूमिका पर भी पत्र में सवाल खड़े किया है।सीएम, गृहमंत्री, डीजी और कलेक्टर को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।गुरुवार शाम कलेक्टर अविनाश शरण और एसपी रजनेश सिंह लेटरबम कांड के सुर्खियों में आने पर अफसरों के साथ सेंट्रल जेल पहुचे। करीब पौने घण्टे विजिट के अफसर बाहर निकले। कलेक्टर ने लेटरबम कांड के सवाल पर कहा मि मीडिया के माद्यम से जानकारी मिली। उन्होंने कैदियों से भी बातचीत की और इस विषय के बारे में बातचीत कर जानकारी जुटाई, फिर हाल इस आरोपो के सम्बंध में जेल अधीक्षक से जानकारी मांगी गई है। इस मामले में निरीक्षण के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फिलहाल तो सब कुछ ठीक है।