मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण…

One bharat national news

सीपत,मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र के ग्राम-पंचायत परसाही में 10 लाख रूपये की लागत से सी.सी सड़क एवं ग्राम-पंचायत धनिया में 05 लाख रूपये की लागत से शाला अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया गया। विधायक लहरिया ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आपके अनुरूप विकास कार्यों की गति को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे l आपके साथ मिलकर आपके सहयोग से गावों में विकास आगे बढ़ती ही रहेगी l

सीपत,, मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र के ग्राम-पंचायत परसाही में 10 लाख रूपये की लागत से सी.सी सड़क एवं ग्राम-पंचायत धनिया में 05 लाख रूपये की लागत से शाला अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया गया। विधायक लहरिया ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आपके अनुरूप विकास कार्यों की गति को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे l आपके साथ मिलकर आपके सहयोग से गावों में विकास आगे बढ़ती ही रहेगी

स अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया जी, साथ में मस्तूरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल छोटेलाल टंडन ,तुषित राम पाटनवार धनिया सरपंच,धन दास मानिकपुरी परसाही सरपंच,रामाधार यादव , पिंटु जांगड़े, वीरेन्द्र लैहर्षन,राजकुमार यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू सूर्यवंशी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं ग्राम-पंचायत परसाही एवं ग्राम-पंचायत धनिया क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि गण व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे I