संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट


बिलासपुर/ बीएनआई द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में पांच दिवसीय व्यापार मेले का आज भव्य शुभारंभ, छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री अरुण साव, धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा,धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर,सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, के हाथों से शुभारंभ किया गया है


जहां पर 400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।







इस मेले में पहले दिन ही शहरवासियों की काफी भीड़ रही और शहरवासी घूम-घूम कर मेले का आनंद लेते रहे । बी एन आई के व्यापार मेले में सुई से लेकर ट्रक जेसीबी तक बिक रहे हैं और इस मेले की खासियत यह है कि इस मेले में बच्चों के बड़ों के बुजुर्गों माता बहनों सभी के लिए आकर्षक दैनिक जरूरतो के समान सहित अन्य सामान भी उपलब्ध है। इस मेले में बच्चों के लिए अलग से मीना बाजार भी लगाया गया है। जहां पर तरह-तरह के झूले, आसमानी झूला, डांसिंग झूला और मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं । मेले में घोड़े की सवारी भी ले सकते हैं मेलों में बनारसी पान, चाट गुपचुप , स्वादिष्ट आचारों का भंडार के साथ साथ एवं आदि खाने-पीने के आइटम मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है


साथ ही क्राफ्ट मोटर कपड़े बर्तन ज्वेलर्स आर्टिफिशियल बाइक कार सहित मेडिकल एजुकेशन कोचिंग स्कूल कॉलेज से रिलेटेड भी स्टॉल लगे हुए हैं । मेले में अतिथि कांउटर, सत्कार कांउटर की भी व्यवस्था रखी गई है। पुलिस की टीम चारो ओर गश्त कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं। मेले में हेल्प डेस्क भी लगाया गया है अगर किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ परेशानी हो तो उसे हेल्प डेस्क में जाकर अपनी समस्याएं दूर कर सकते हैं। सीएनजी ऑटो और बैटरी साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र व्यापार मेले में सीएनजी ऑटो का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो सीएनजी गैस प्लस पेट्रोल से चलने वाला मैक्सी कंपनी का ऑटो है। इसकी खासियत यह है कि यह डीजल से ज्यादा माइलेज देता है और इसमें चार लोगों के बैठने की क्षमता भी है । एक सीएनजी गैस की टंकी से ढाई सौ किलोमीटर का सफर लोग तय कर सकते हैं, इसकी बॉडी बहुत ही मजबूत है और मेटल मेटल बॉडी है सीएनजी ऑटो की कीमत 3 लाख 80 हजार बताई जा रही है इसकी मुख्य खासियत है कि यह पॉल्यूशन फ्री है। मेले में इब्लू थ्रील शारदा मोटर्स का स्टॉल लगाया गया है । यहां पर बैटरी साइकिल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस साइकिल की कीमत 25000 से 38000 बताई जा रही है जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर 25 की स्पीड से 30 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। इस साइकिल की खासियत है कि इसमें लिथियम आयन की बैटरी लगी हुई है यह वही बैटरी है जो मोबाइल में उपयोग की जाती है और यह साइकिल देखने में आकर्षक और डिजाइन के साथ बहुत ही अच्छी दिख रही है।


भारतीय रिजर्व बैंक के स्टॉल में चिल्हर लेने लगी भीड़ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मेले में स्टॉल लगाया गया है ।जहां पर कटे फटे पुराने नोटों को निशुल्क चेंज किया जा रहे हैं जहां पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। वहीं मेले में आए लोगों को 10 के 20 रुपए के सिक्के दिए जा रहे हैं जिन्हें चिल्हर की आवश्यकता है वह इस काउंटर में आकर चिल्हर प्राप्त कर सकते हैं । वही कटे फटे पुराने नोटों को बदल सकते हैं ,क्योंकि कटे-फटे पुराने नोटों को बदलने में कुछ जगह पर चार्ज भी लगता है भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यहां पर यह सुविधा निशुल्क दी गई है। वहीं पैन कार्ड आधार कार्ड के माध्यम से 1 घंटे में लोन देने का इंस्टॉल भी लगा हुआ है