One bharat national news

छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव और उनके परिवार के सदस्य यूपी के सोनभद्र जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गए. वे कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई.जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में लिखा…”महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की

दरअसल, भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रविवार सुबह 7 बजे के आसपास सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विधायक की गाड़ी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
इस हादसे में विधायक इंद्र साव के हाथ में हल्की चोट लगी व परिवार के सदस्य भी घायल हो गये। यूपी पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।