One bharat national news

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति से जो टीम घोषित की है उसमें तेज गेंदबाज चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसंग का भी टीम से पत्ता कट गया है।
बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

ग्रुप टीमों के नाम
ग्रुप A पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप B दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल इस प्रकार है
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई
5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
10 मार्च: रिजर्व डे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई