One bharat national news

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी शनिवार को भी नामांकन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नाम निर्देशन को लेकर जारी निर्देश में कहा गया है कि 25 जनवरी को राजपत्र में सार्वजनिक अवकाश नहीं है।

25 जनवरी को नामांकन जारी रहेगा। आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 11 फरवरी को वोट डाले जायेंगे, जबकि 15 फरवरी को परिणाम आयेगा। उसके बाद पंचायत चुनाव की पक्रिया होगी।