अमान अंसारी फाउण्डेशन (हेल्पर) की जानिब से 19 फरवरी को निःशुल्क रक्तदान व जांच शिविर का आयोजन…

One bharat national news

अमान अंसारी फाउण्डेशन (हेल्पर) की जानिब से 19 फरवरी को निःशुल्क जाँच व रक्तदान शिविर का आयोजन।
मरहूम अमान अंसारी के स्मृति में उनके जन्मदिन के मौक़े पर अमान अंसारी फाउण्डेशन (हेल्पर) के जानिब से 19 फरवरी (बुधवार) को निःशुल्क जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर में किया जा रहा है, जिसमें ब्लड जाँच व दाॅत से संबंधित निःशुल्क जाँच हेतु डाॅ विरेन्द्र डाहिरे शिविर में उपस्थित रहकर सेवा देंगे। वहीं बच्चों के निःशुल्क जाँच हेतु डाॅ रुपेश अग्रवाल सर, डाॅ सलीम खान, डाॅ उमेश साहु व डाॅ जे पी कौशिक जी अपने-अपने क्लिनिक में ही फाउण्डेशन द्वारा जारी टोकन के माध्यम से निःशुल्क जाँच करेंगे। फाउण्डेशन के संस्थापक जनाब अलीम अंसारी ने बताया कि उनके बेटे मरहूम अमान अंसारी के स्मृति में उनके जन्मदिन के मौक़े पर विगत पिछले चार वर्षो से लगातार निःशुल्क जाँच व रक्तदान शिविर लगाकर लोगों निस्वार्थ भाव से सेवा देने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत हैं, आगे भी कोशिश जारी रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने फाउण्डेशन को मजबूत बनाने व इसके उद्देश्य को ध्यान में रखकर, और इससे जुड़े सदस्यों में से जो एक्टिव हैं उन्हें उनके कार्य को देखते हुए उन्हें पद देकर सम्मानित किया गया। इसमे मोहम्मद वसीम अंसारी जी को अध्यक्ष, युसुफ हुसैन जी को उपाध्यक्ष, ताजुद्दीन अंसारी जी को कोषाध्यक्ष, दिनेश लहरे जी को सचिव व सज्जाद अंसारी जी को सहसचिव पद पर नियुक्त किया गया, और उन्हें मुबारकबाद दी। संस्था संस्थापक एवं नियुक्त हुए सभी पदाधिकारी व सदस्य ने लोगों से अपील किया है, कि अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर ब्लड डोनट कर इस नेक काम का हिस्सेदार बनें, और इस आयोजन को सफल बनायें। सम्माननीय ब्लड डोनर के लिये फाउण्डेशन द्वारा प्रशस्तिपत्र व विशेष तोहफा से सम्मानित किया जायेगा।