One bharat national news

नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक स्थित मैदान में आयोजित किया गया। भारी अव्यवस्था के बीच हुए शपथ ग्रहण समारोह में महापौर एल पद्मजा (पूजा विधानी) से एक बड़ी चूक हो गई। उन्होंने महापौर की शपथ लेते समय ‘ भारत की सम्प्रभुता’ की जगह ‘साम्प्रदायिकता’ को बोल गई ,जब देखा कि समारोह में लोग मजाक बना रहा, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया यह सुनकर शपथ दिला रहे कलेक्टर अविनाश शरण ने उन्हें टोका और सही शब्दों के साथ दोबारा शपथ लेने को कहा। इस तरह पूजा विधानी को दो बार महापौर पद की शपथ लेनी पड़ी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है

जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महापौर ने पहली बार शपथ लेते समय गलती की और फिर दोबारा सही शपथ दिलाई गई और किसी तरह शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिकता पूरी की गई।यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस घटना के बाद महापौर पूजा विधानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक अनजाने में हुई गलती थी और उन्होंने तुरंत इसे सुधार लिया। उन्होंने कहा कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखने और शहर के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं
