One bharat national news

रायपुर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले कि श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए की कामना की l

विधानसभा में बजट पेश करने पहुंचे वित्त मंत्री
पूजा-अर्चना के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा पहुँच गए हैं, जहां वे प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बजट को लेकर प्रदेशवासियों में काफी उत्सुकता है। आमजन से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं।

प्रदेश की आर्थिक नीतियों पर रहेगा फोकस
माना जा रहा है कि बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, प्रदेश में रोजगार सृजन और विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद है।
श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
श्री ओपी चौधरी की श्रीराम मंदिर में पूजा- अर्चना करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनके इस कदम को प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रति आदर के रूप में देखा जा रहा है।

प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाओं और घोषणाओं का इंतजार सभी को है।