भारत विकास परिषद बिलासपुर इकाई द्वारा सेंट्रल रीजन के कार्य परिषद की बैठक होटल रीगल में हुआ संपन्न…

One bharat national news

भारत विकास परिषद बिलासपुर इकाई द्वारा सेंट्रल रीजन के कार्य परिषद की बैठक  होटल रीगल में हुआ संपन्न दिनांक 2 मार्च 2025 दिन रविवार को आयोजित की गई थी  बैठक, जिसमें सेंट्रल रीजन के अध्यक्ष कोठारी ने सभी को संबोधित करते  हुए एवं उनके सहयोगी  महासचिव सुधीर अग्रवाल जी संयुक्त महासचिव पूर्णेन्दु भट्ट जी संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुदेशिया जी तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश तिवारी जी सचिव कैलाश अग्रवाल जी संस्कार प्रमुख संजय द्विवेदी जी प्रांत संगठन मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल जी

आयोजक शाखा की सदस्य गण सचिव श्री योगेश मुदलियार, संस्कार प्रमुख ग्रामीण डॉक्टर गामिनी वर्मा जी, संदीप साहू जी, भानु प्रताप सिंह राठौर जी , श्री फूलचंद साहू जी, श्री संदीप साहू जी, उर्वशी कौशिक जी, यस संगीता जी, सुशांत यादव जी, सुनंदा तिवारी जी, मनीष कश्यप जी, तथा शाखा के सभी अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपना योगदान दिया ।